रामजानकी मठ मन्दिर पर धूमधाम से मना बाबा भोलेनाथ का महोत्सव
https://www.shirazehind.com/2018/02/blog-post_303.html
जौनपुर।
बाबा भोलेनाथ का वार्षिक महोत्सव धूमधाम से मना जहां श्रृंगार के साथ भव्य
जागरण का आयोजन हुआ। साथ ही आकर्षक झांकी के बीच भण्डारा हुआ जहां हजारों
लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस मौके पर प्रातः 9 से दोपहर 12 बजे तक
रूद्राभिषेक हुआ जिसके बाद सायं 6 बजे से जागरण के बीच महाप्रसाद वितरित
किया गया। रामजानकी मठ मन्दिर गूलर घाट पर आयोजित कार्यक्रम में पवन नृत्य
कला मन्दिर के कलाकारों द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसे उपस्थित
लोगों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र
यादव एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, वरिष्ठ पत्रकार ओम
प्रकाश सिंह, समाजसेवी सोमेश्वर केसरवानी, कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह रहे।
बाबा भोलेनाथ पर रूद्राभिषेक से शुरू हुआ कार्यक्रम का समापन प्रसाद वितरण
हुआ जिसको सफल बनाने में गौतम सेठ, प्रदीप शर्मा, राजकुमार राजू एडवोकेट,
नन्हे श्रीवास्तव सहित तमाम लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का
संचालन सुशील वर्मा एडवोकेट ने किया। अन्त में कार्यक्रम आयोजक राजेश शर्मा
ने समस्त सहयोगियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।