बस पर हमला और लूट के आरोपियों पर कार्रवाई नहीं

 जौनपुर: बदलापुर पुलिस से शिकायत और केस दर्ज कराने के बाद भी बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। पहले तो सभी ने एक बस पर हमला कर क्षतिग्रस्त कर दिया। परिचालक के पास मौजूद 9 हजार रुपये भी लूट लिए। जब भुक्तभोगी बस मालिक ने थाने पर शिकायत की तो पुलिस ने भी मामला दर्ज कर चुप्पी साध ली। दबंगों पर कार्रवाई नहीं हो सकी।
आजमगढ़ के पवई थानांतर्गत रामनगर निवासी अजय ¨सह ने आरोप लगाया कि बीते 10 फरवरी को दाऊदपुर निवासी प्रदीप शुक्ला, छोटू शुक्ला, राहुल यादव और पवई के मोहानीपुर निवासी प्रवेश यादव व जैतपुर थानांतर्गत भुजगी निवासी नागेश्वर तिवारी के साथ 5 अज्ञात लोग दाऊदपुर स्थित पेट्रोल पंप के पास पहुंचे। उनके हाथ में तमंचा भी था। वहां पहुंचते ही सभी ने उनकी बस पर हमला कर दिया। शीशे चकनाचूर कर दिए। चालक व परिचालक को पीटते हुए उनके पास मौजूद रुपये लूट कर घनाश्यामपुर की तरफ भाग निकले। इसके पहले भी सभी रंगदारी के लिए बस रोक लेते थे। शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई तो की लेकिन दबंगों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। इससे भुक्तभोगी में दहशत है।

Related

news 2381864651834660832

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item