दस हजार से अधिक छात्रों ने छोड़ी परीक्षा , तीन नकलची पकडे गए

जौनपुर।  माध्यमिक शिक्षा परिषद की परीक्षा मंगलवार को अव्यवस्था के बीच शुरू हुई। पहले दिन दोनों पालियों में 10654 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ी। वहीं आंतरिक सचलदस्तों ने तीन को नकल करते रंगे हाथ पकड़ा। कक्ष निरीक्षकों की कमी और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर केंद्र व्यवस्थापक परेशान रहे। नकल रोकने के लिए जेडी के अलावा छह सचलदस्तों ने केंद्रों का भ्रमण किया लेकिन एक भी नकलची टीम के हाथ नहीं लगा। उप मुख्यमंत्री के निरीक्षण को लेकर केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
यूपी बोर्ड परीक्षा की प्रथम पाली में हाईस्कृल गृह विज्ञान विषय में पंजीकृत 28833 छात्रों में 27097 और इंटरमीडिएट साहित्यिक ¨हदी के पंजीकृत 34635 परीक्षार्थियों में 4105 ने परीक्षा छोड़ी। दूसरी पारी में इंटरमीडिएट सामान्य ¨हदी में पंजीकृत 59244 परीक्षार्थियों में 5841 अनुपस्थित रहे।

Related

featured 7850379655591407081

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item