विकास कार्यक्रम की समीक्षा बैठक में डीएम ने अधिकारियो को दिए कड़ा निर्देश

जौनपुर।  जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी की अध्यक्षता में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, समग्र ग्राम समृद्धि योजना, मनरेगा, आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, छात्रवृत्ति, पेंशन, विद्युतीकरण, पोषण मिशन योजना, स्वास्थ्य मिशन योजना आदि योजनाओं की समीक्षा किया। जिलाधिकारी ने नगरीय निकाय में ओडीएफ की समीक्षा किया तथा हर-हालत में लक्ष्य के सापेक्ष कार्य कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसी भी नोटसीट पर शासनादेश का स्पष्ट उल्लेख करते हुए फाइल प्रस्तुत करेंगे। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी ओपी सिंह को निर्देशित किया कि समस्त पत्रावलियों को मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से प्रस्तुत करे। उन्होंने दवाओं की उपलब्ध के बारे में जानकारी प्राप्त किया तथा निर्देशित किया कि कल सायं तक दवाओं की उपलब्ध एवं स्टाक की जानकारी कैम्प कार्यालय उपलब्ध कराये, अन्यथा की स्थिति में अपर सीएमओ स्टोर का एक दिन का वेतन रोका जायेगा। जिलाधिकारी ने आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के मामले में जब तक शतप्रतिशत उपलब्ध प्राप्त नही हो जाती तब तक सभी उपजिलाधिकारी के वेतन निकालने पर पाबन्दी लगा दी। सामूहिक शादी योजना के तहत जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी एवं नगर पंचायत अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक फार्म भरवाकर इस कल्याणकारी योजना से लोगो को लाभान्वित कराये। इसके साथ ही उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी एवं एडीओ पंचायत को निर्देशित किया कि स्वच्छ शौचालय योजना के तहत ग्रामों में पात्र लाभार्थियोें का चयन करते हुए अधिक से अधिक शौचालय निर्माण कराये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने विभागवार मासिक प्रगति की समीक्षा किया। जिन विभागों की प्रगति में कमी पायी गयी उन्हे हिदायत देते हुए निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाये। जिन विभागों की प्रगति अच्छी रही उनकी प्रशंसा भी किया। 
बैठक में सीआरओ रामआसरे सिंह, डीएफओ, मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी पी.के.राय, उपायुक्त मनरेगा कमलेश सोनी, डीएसटीओ रामदरश यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन कुमार यादव, सीवीओ डा. विरेन्द्र सिंह, जिला कृषि अधिकारी अमित कुमार चैबे, उप परियोजना निदेशक आत्मा डा. रमेश चन्द्र यादव, जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला पिछड़ा वर्ग सुरेश चन्द्र मौर्या, ईओ नगर पालिका कृष्ण चन्द्र, बीएसए राजेन्द्र प्रसाद सिंह, भूमि संरक्षण अधिकारी ओंकर सिंह सहित सभी बीडीओे एवं अन्य जिलास्तरीय अधिकारी आदि उपस्थित रहें।

Related

featured 4416514022006395252

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item