चोरों ने खंगाला घर, समेट ले गए पांच लाख का माल

 जौनपुर।  लाइन बाजार थाना क्षेत्र के कन्हईपुर (वाजिदपुर) में परिजन के ताला लगाकर विवाह में शामिल होने के लिए जाने का फायदा उठाते हुए चोरों ने घर खंगाल डाला। ताला तोड़ कर घर में घुसे चोर लगभग पांच लाख रुपये मूल्य के नकदी और जेवरात समेट ले गए। चोरी का पता सोमवार की सुबह परिजनों के वापस आने पर हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छानबीन में मदद के लिए खोजी कुत्ता बुलाया। वह कोई अहम सुराग नहीं दे सका।
गृहस्वामी अनिल कुमार सिंह  विदेश रहते हैं। घर पर उनके पुत्र दीपक सिंह और परिवार के अन्य सदस्य रहते हैं। रविवार को दोपहर परिवार के लोग घर और मेन गेट में ताला लगाकर जलालपुर थाना क्षेत्र के शादी में शामिल होने गए थे। सोमवार को भोर में चार बजे लौटे और मेन गेट का ताला खोल कर भीतर गए तो दरवाजे का ताला टूटा देख चौंक पड़े। अंदर गए तो तीन कमरों के सभी सामान अस्त-व्यस्त और तीनों आलमारी टूटी मिली। दो पड़ोसियों कृष्ण प्रताप सिंह  और पब्बर सेठ के घर के मुख्य गेट की कुंडी नायलान की रस्सी से बांधी हुई थी। दीपक सिंह ने इसकी सूचना पुलिस को दी। दीपक के अनुसार चोर सोने का हार, चार जोड़ी कान की बाली, चार कंगन, छह अंगूठी, एक हीरे की अंगूठी, एक चेन और चांदी के दो जोड़ी पायल तथा 35 हजार रुपये नकद ले गए हैं। कुल चोरी गई संपत्ति करीब पांच लाख की थी।

Related

news 5437971897607408854

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item