भारतीय नव संवत्सर पर स्वयंसेवकों ने किया पथ संचलन

जौनपुर। चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन रविवार को भारतीय नव वर्ष का शुभारम्भ हो गया जिसको लेकर तमाम संगठनों द्वारा नव वर्ष मनाया गया। इसी क्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर नगर द्वारा रविवार को पथ संचलन किया गया। इसके पहले नगर के बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर सभी स्वयंसेवक पूर्ण गणेवश में एकत्रित हुये। यहां से सैकड़ों स्वयंसेवक कतारबद्ध होकर जेसीज चौराहा, ओलन्दगंज, चहारसू, कोतवाली, सब्जी मण्डी, अहियापुर होते हुये भण्डारी रेलवे स्टेशन के पास स्थित राज कालेज के मैदान पर पहुंचे। पथ संचलन के सबसे आगे बैण्ड-बाजे की टीम चल रही थी जो लोगों के लिये आकर्षण का केन्द्र रही। पथ संचलन के समापन अवसर पर संघ के तमाम पदाधिकारियों ने भारतीय नव वर्ष की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये कहा कि भारतीय नव संवत्सर 2075 चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन मनाया जा जाता है। वक्ताओं ने कहा कि आज ही के दिन राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक हुआ था। इतना ही नहीं, आर्य समाज के संस्थापक स्वामी दयानन्द सरस्वती द्वारा आर्य समाज की स्थापना भी की गयी थी। इस अवसर पर विभाग प्रचारक अखण्ड जी, शिव प्रकाश, सुरेश जी, वेद प्रकाश जी, संजय जायसवाल, धर्मवीर मोदनवाल, राजेन्द्र जायसवाल, अविनाश गुप्ता, मानिक चन्द्र सेठ, अजय पाठक, मुन्ना लाल सेठ, महेन्द्र सोनकर, पवन साहू, अतुल जायसवाल, रमेश श्रीवास्तव, अश्वनी जायसवाल, बच्चा श्रीवास्तव, अखिलेश सेठ, नीरज शाह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 1750681834817616530

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item