युवक ने आग लगाकर दिया जान
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_137.html
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज मुरारपुर गांव निवासी एक युवक ने शुक्रवार की रात मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा लिया। उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी 25 वर्षीय सुरेंद्र चैहान पुत्र मिठाई चैहान ने खुद को कमरे में बंद करके मिट्टी तेल अपने ऊपर गिरा कर आग लगा लिया। जब वह जलने लगा तो चिल्लाने लगा। इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़कर युवक को बाहर निकाला उसे जिला अस्पताल ले गए। जहाँ उसकी मौत हो गयी। युवक की मानसिक स्थिति ठीक नही बतायी जाती है।