प्राचीन मंदिर हनुमान जी भव्य श्रृंगार शनिवार को होगा

जौनपुर। श्री हनुमान जी श्रृंगार महोत्सव समिति एवं जेसीआई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दिनांक 31 मार्च 2018, दिन-शनिवार को हनुमानघाट स्थित श्री हनुमान जी की प्राचीन मंदिर पर भव्य श्रृंगार, भजन संध्या एवं भण्डारे का आयोजन किया गया है। उक्त आयोजन में श्री हनुमान जी के मंदिर एवं आस-पास के मंदिरों का वृहद आकर्षण फूलो, झालरों द्वारा भव्य श्रृंगार किया जायेगा तथा पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक लाइटों द्वारा सजावट किया जायेगा। 
कार्यक्रम में अपरान्ह 3 बजे से सायंकाल 6 बजे से सुन्दर काण्ड का पाठ, सायं 6 बजे से 7 बजे तक श्री हनुमान जी का भव्य श्रृंगार एवं रात्रि 7 बजे से पंकज सिन्हा, शैली गगन, धीरज सिन्हा, अनिल नटखट, राजेन्द्र सिंह राज भजन द्वारा भजन संध्या का कार्यक्रम एव भण्डारा प्रारम्भ होगा। उक्त महोत्सव में मुख्य अतिथि के रुप में नगर विकास राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ बाल रोग विशेषज्ञ डा0 क्षितिज शर्मा एवं चन्द्रशोभा इण्टरप्राइजेज व्यवसायी अखिलेश जायसवाल जी सहित जनपद के अन्य गणमान्य नागरिक भाग लेगें। आयोजित महोत्सव में श्री हनुमान भक्तों से श्रृंगार महोत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया गया।

Related

news 5105168505834783750

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item