बनारस की होली की फैन हो गई कनाडा की क्रिस्टीना

वाराणसी। शुक्रवार को देशभर में रंगों का पर्व होली धूमधाम से मनाया जा रहा है, लेकिन ब्रज और काशी की होली अपने आप में अनोखी होती है। यहां पर देश ही नहीं दुनिया भर से लोग सिर्फ होली खेलने के लिए आते हैं। यही वजह है कि आज काशी में घाटों से लेकर सड़कों तक हर ओर होली का एक अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा। काशी घूमने आई कनाडा की क्रिस्टीना का कहना है कि इंडिया में खासतौर पर काशी में होने वाली होली के बारे में बहुत सुना था। यही इच्छा के साथ वाराणसी आना हुआ और यहां पर दशाश्वमेध घाट पर लोगों के साथ जमकर होली खेली। होली के दिन काशी का एक अलग ही नजारा देखने को मिलता है।

यही वजह है कि होली के खास मौके पर फ्रांस जापान कनाडा और कई अन्य देशों से विदेशी पर्यटक बड़ी संख्या में काशी में पहुंचते हैं और जमकर होली खेलते हैं। आज सुबह से ही काशी के घाटों से लेकर गलियों और सड़कों पर हर तरफ होली का हुड़दंग अपने चरम पर है। होली को देखते हुए बाबा पुलिस भी पूरी तरह से मुस्तैद है और थानेदार से लेकर सीओ तक खुद बराबर गश्त पर हैं। 

Related

news 4024999387199327359

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item