संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने दी जान ,मायके पक्ष ने लगाया अपनी पुत्री की जलाकर हत्या करने का आरोप

मुंगराबादशाहपुर (जौनपुर ) ।स्थानीय थाना क्षेत्र के खेमईपुर गांव मे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता ने रबिवार की रात्रि 11 बजे बन्द कमरे मे मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली जिससे उसकी मौत हो गयी ।
बताते है कि नीरजा देवी 22 वर्ष की रबिवार की  शाम पति कन्हैया लाल से किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गयी थी । रात को खाना खाने के बाद घर के सभी सदस्य अपनी - अपनी जगह पर सोने चले गये।रात मे नीरजा दुसरे कमरे मे गयी और अपने उपर मिट्टी का तेल छिड़क कर आग लगा ली ।चीख पुकार सुनकर परिजन और गांव के लोग दौड़े किसी तरह से दरवाजा तोड़ा गया जब तक लोग आग बुझाते तब तक नीरजा देवी की मौत हो चुकी थी । सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अनिल सिंह मौके पर पहुचे और मामले की छानबीन शुरू की ।घटना की सूचना मिलते ही थोड़ी देर के बाद मायके पक्ष के लोग भी पहुच गये और ससुरालीजनो पर अपनी पुत्री की जलाकर हत्या करने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया ।पुलिस ने मायके पक्ष के लोगो को किसी प्रकार से समझा कर शान्त कराया । मृतका के पिता विश्राम सरोज निवासी भोसिला थाना महराजगंज ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप लगाते हुए पति व सास ससुर के खिलाफ थाने में  तहरीर दी है । पिता का आरोप है कि दहेज के लिए उनकी पुत्री को हमेशा मारा पीटा जाता था और तरह - तरह की प्रताणना दी जाती थी ।पुलिस ने मृतका के पिता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामले की तहकीकात शुरु कर दी है। गौरतलब है की मृतका का विवाह वर्ष 2015  मे हुआ था और मृतका के एक साल का पुत्र भी है।

Related

news 8470372123243362618

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item