सड़क सुरक्षा कार्यशाला में एआरटीओ ने लोगों को दी नसीहत

जौनपुर। यूनियन ग्रामीण स्वरोजगार शिक्षण संस्थान सिद्दीकपुर में सड़क सुरक्षा सम्बन्धी नियमों की जानकारी देने के उद्देश्य से कार्यशाला का आयोजन हुआ। इस मौके पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन सौरभ कुमार ने सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि वाहन चलाने से पहले उसके टायर, ब्रेक, स्टेयरिंग की जांच कर लेनी चाहिये। इसी क्रम में एआरएम रोडवेज केशरीनन्दन ने कहा कि समय बहुत बहूमूल्य है परन्तु जीवन अमूल्य है, इसलिये वाहन निर्धारित गति सीमा में ही चलायें। आरसीटी निदेशक डा. पंकज मिश्र ने कहा कि प्रतिबंधित क्षेत्रों में हार्न न बजायें एवं बीमारी की हालत में वाहन एकदम न चलायें। यात्री/माल कर अधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि सरकार की यह मंशा है कि सड़क पर दो पहिया वाहन चलाने वाले हेलमेट लगाकर ही चलें। वित्तीय सलाहकार सीबी मिश्र ने सड़क सुरक्षा के नियमों की जानकारी दी तो वरिष्ठ सहायक राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करें एवं वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। इस अवसर पर जय सिंह, शुएबा खातून, अजीत यादव, मो. जफर खान सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 3987094828966332925

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item