हनुमान मन्दिर की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर कमिश्नर से मिले स्वामी अम्बुजानन्द

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव में स्थित प्राचीन हनुमान मन्दिर की जमीन पर कुछ अराजक तत्वों द्वारा किये जा रहे अवैध कब्जे का मामला मण्डलायुक्त के दरबार में पहुंच गया। जनपद आगमन पर आये मण्डलायुक्त नीतिन रमेश गोकर्ण के समक्ष उक्त प्रकरण शिव सेवा संस्थानम् के संस्थापक/निर्वाहक स्वामी अम्बुजानन्द जी महाराज ने रखा। स्वामी जी ने मण्डलायुक्त को पत्रक सौंपते हुये बताया कि उक्त मन्दिर की काफी जमीन है जिसकी देखभाल मन्दिर के सेवक बाबा बालकदास करते हैं। गांव के ही कुछ अराजक तत्व उक्त जमीन को हड़पने की नियत से गंदी निगाह लगाये हुये हैं जिसके चलते उक्त प्रकरण प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में भी दिया गया। स्वामी जी ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी हल्का राजस्व निरीक्षक व लेखपाल पैमाइश नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं, उन्हीं अराजक तत्वों ने बाबा बालकदास पर जानलेवा हमला भी कर दिया है। पत्रक सौंपते हुये स्वामी जी ने मण्डलायुक्त से कहा कि इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये न्यायिक जांच कराकर उक्त जमीन की पैमाइश कराने की मांग किया जिस पर मण्डलायुक्त ने उन्हें आश्वस्त भी किया।

Related

news 5796356615636547393

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item