क्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
https://www.shirazehind.com/2018/03/blog-post_97.html
जौनपुर। जिले के सिकरारा थानांतर्गत जमालपुर गांव में मंगलवार को क्रेन की चपेट में आने से एक वृद्ध की मौत हो गई और बाइक सवार दो व्यक्ति घायल हो गए .। बताते हैं कि जमालपुर निवासी 75 वर्षीय रामप्रसाद यादव सड़क के किनारे खड़े थे। इसी दौरान एक ही दिशा में पकड़ी की तरफ जा रही क्रेन को एक ट्रक ओवरटेक करने लगा जिससे क्रेन सड़क से नीचे उतर गई और चपेट में आने से वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गयी। उसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे दो बाइक सवार भी ट्रक से भिड़ते हुए बचे और खाई में जा गिरे, दोनों घायलों को एम्बुलेंस से उपचार के लिए भेज दिया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्ट मॉर्टम के लिए भेज दिया।