मरीजों का शोषण कर रहे पैथालाजी सेण्टर

जौनपुर। स्वास्थ्य सुविधा को सरल बनाने और हर जन को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए सरकार प्रयासरत है मगर जांच के नाम पर जिले में मरीजों का शोषण बड़े स्तर पर किया है। पैथालॉजी संचालक मरीजों से मनमानी फीस लेते हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र में अधिकतर पैथालॉजी सेंटर बिना लाइसेंस के हैं। यह सब जानने के बाद भी स्वास्थ्य महकमा चुप्पी साधे बैठा है। शहर में गली- गली पैथालॉजी सेंटर हैं। सीएचसी, स्वास्थ्य विभाग और जिला अस्पताल के आसपास काफी तादाद में पैथालॉजी सेंटर है। वहां पर मरीजों की लाइनें लगी रहती हैं। यह पैथालॉजी सेंटर जांच के हिसाब से नहीं बल्कि मरीज के हिसाब से पैसे लेते हैं लेकिन बिल नहीं देते है। तमाम सेंटर ऐसे हैं जिनका पंजीकरण तक नहीं है। मगर बेखौफ यह अपना धंधा चला रहे है। ऐसा नहीं कि स्वास्थ्य विभाग के अफसर और कर्मचारियों की नजर इन पर नहीं पड़ती मगर वह इन पर कार्रवाई न कर मुंह फेर चले जाते हैं। इसके पीछे का क्या कारण? यह तो वही बता सकते हैं। उनके इस रवैये के कारण मरीजों का शोषण हो रहा है। अधिकतर पैथालॉजी सेंटर पर लैब टेक्नीशियन तक नहीं है वह अप्रशिक्षितों के सहारे कार्य कर रहे हैं। शहर और ग्रामीण क्षेत्र के पैथालॉजी सेंटरों की जांच अभियान चलाकर शुरू करने की जरूरत है। 

Related

featured 8384330174485871743

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item