मिस यू.पी क्वीन का आडिशन सम्पन्न

जौनपुर। फ्रैंडस गु्रप ट्रस्ट द्वारा आयोजित गहना कोठी द्वारा प्रयोजित मिस यू.पी क्वीन का आडिशन 17 अप्रैल को मिस्टर सेफ बदलापुर पड़ाव में सम्पन्न हुआ। आडिशन के निर्णायाक मण्डल के रुप में सागर शान लखनऊ, प्रीति गुप्ता, रौनक गुप्ता, कोरियोग्राफर सलमान शेख रहे। जिसमें जिले की 4 युवतियों का हुआ चयन। इस मौके पर के.के जायसवाल, अनिल गुप्ता, इस्तयाग अहमद, चारु शर्मा, आदि मौजूद रहे। 
जौनपुर 22 अप्रैल को होने वाले मिस यू.पी क्वीन ग्रेंडफिनाले का आडिशन सम्पन्न हुआ उत्तर प्रदेश के कई जिलो में जैसे- जौनपुर, आजमगढ़, इलाहबाद, लखनऊ, मिर्जापुर, फैजाबाद, अलीगढ, मुरादाबाद, मथुरा, के साथ-साथ कई जिलो में आडिशन किया गया। जिसमें 22 प्रतिभावान युवतियों का चयन किया गया। जिसका ग्रेंडफिनाले 22 अप्रैल को जौनपुर में होना है। निर्णायमण्डल के रुप में बालीवुड फिल्म अभिनेत्री मंजरी फणनीस, अभिनेता अभिनव कुमार, अनिरुद्व सिंह के साथ-साथ भोजपुरी एक्टरेस इला पाण्ंडेय, अमृता पांण्डेय, डायरेक्टर इस्तयाग शेख बंटी, शामिल रहेंगे।

Related

news 5673018114065012826

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item