योग गुरू बाबा रामदेव के कार्यक्रम को विस्तारित स्वरूप देना शुरू हो गया

जौनपुर। जनपद में आ रहे योग गुरू गुरू बाबा रामदेव के कार्यक्रमों को विस्तारित स्वरूप देना शुरू हो गया है। नगर के टीडीपीजी कालेज के प्रांगण में आगामी 19 से 21 मई तक सुबह 5 से साढ़े 7 बजे तक आयोजित मुख्य योग शिविर के अतिरिक्त तहसील शाहगंज के रामलीला मैदान में 19 मई को सायं 4 से 6 बजे तक योग साधना महोत्सव का आयोजन हो रहा है। इसके लिये तहसील के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने जन-जन तक इन कार्यक्रमों के बारे में जनजागरण योग यात्राएं शुरू कर दिया है। इस बाबत बताया गया कि महिलाओं व बच्चों के लिये शिविर का आयोजन टीडीपीजी कालेज के प्रांगण में ही 20 मई को सायं 5 से 7 बजे तक आयोजित है जिसमें सम्मिलित होने के लिये महिलाओं व बच्चों को शिविर में आने के लिये विभिन्न विद्यालयों के प्रबन्धकों को सादर आमंत्रित किया जा रहा है। प्रान्तीय प्रभारी सुरेन्द्र सेवाव्रति ने बताया कि पूरे जनपद को योगमय बनाने के लिये हरिद्वार से आये सेवाव्रतियों के साथ विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के साथ स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा बहुत ही सघन अभियान चलाया जा रहा है। भारत स्वाभिमान न्यास के प्रभारी शशिभूषण ने बताया कि स्वस्थ जौनपुर और खुशहाल जौनपुर के लिये समाज में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाले गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वामी जी के आगमन को लेकर बहुत ही मनोयोग के साथ हरसम्भव सहयोग दिया जा रहा है।

Related

news 6434558226411102581

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item