सीटबेल्ट , हेलमेट न लगाने वालों के विरूद्ध चला अभियान

जौनपुर : सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सौरभ कुमार ने बताया कि 29 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह 23 अप्रैल से 29 अप्रैल 2018 के अन्तर्गत आज सीटबेल्ट एवं हेलमेट लगाने वालों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाया गया। अभियान का नेतृत्व सम्भागीय परिवहन अधिकारी वाराणसी आर0पी0 द्विवेदी ने किया। अभियान के अन्तर्गत लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से  750 वाहनों पर सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पम्पलेट हेलमेट लगाना, सीटबेल्ट का प्रयोग करना, शराब पीकर वाहन चलाना, तेज गति से वाहन चलाना, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करना, बिना 18 वर्ष की आयु पूर्ण किये तथा बिना वैध ड्राइविंग लाइसेंस प्राप्त किये वाहन का संचालन करना, खतरनाक ढंग से वाहन चलाना, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल करना, इत्यादि से सम्बन्धित स्टीकर चिपकाया गया। अभियान में 154 वाहनों का चालान सीटबेल्ट एवं हेलमेट में किया गया। उपरोक्त अभियान में सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन/प्रवर्तन) सौरभ कुमार, यात्री/मालकर अधिकारी मानवेन्द्र प्रताप सिंह, वरिष्ठ सहायक राकेश कुमार श्रीवास्तव शामिल रहे। अभियान के समय लोगों में काफी उत्साह देखने को मिला, जगह, जगह लोगों की भीड़ इकट्ठा हुई जिसमें लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों के बारें में बताया गया और हैण्डबिल बांटे गये।

Related

news 5615467517031401495

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item