झुलसी विवाहिता ने दम तोड़ा
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_107.html
जौनपुर। जिले के खेतासराय थाना क्षेत्र में दहेज लोभियों द्वारा जलाई गई विवाहिता जिला चिकित्सालय में जहां जिंदगी और मौत से संघर्ष कर रही थी । वहीं उसकी शनिवार को मौत हो गयी। पुलिस ने सिर्फ एक आरोपी को ही सलाखों के पीछे भेज पाई जबकि अन्य कई आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है। पुलिस की शिथिलता से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठता है कि जब पीड़िता के परिजनों ने तहरीर देकर दहेज के लिए जलाकर मार डालने का प्रयास किया गया है तो पुलिस अभी तक सारे आरोपियों को गिरफ्तार क्यों नही कर पाई। ज्ञात हो कि खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम मवई में दहेज लोभियों ने एक नव विवाहिता को मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया था और मृत्यु शय्या के करीब पहुंचा दिया। आजमगढ़ जनपद के दीदारगंज थाना क्षेत्र के ग्राम मलगांव निवासी पप्पू ने अपनी 23 व्रषीय पुत्री अंजुम का विवाह खेतासराय थाना क्षेत्र के ग्राम मवई में इमरान के साथ बीते दिसम्बर में विवाह किया था। आरोप है कि विवाह के बाद विवाहिता अपने ससुराल मवई आयी कुछ दिनों तक सब ठीक रहा लेकिन जैसे जैसे समय बीतता गया ससुराली जनों का दानवी रूप भी सामने आने लगा और विवाहिता को दहेज के लिए उलाहना और सताया जाने लगा इसी बाद को लेकर घटना के कुछ दिन पहले लड़की के परिजन उसके ससुराल आये और गांव के कुछ मानिंद लोगों के समक्ष एक पंचायत भी हुई जिसमें दोनों पक्षो में तीखी नोक झोक भी हुई। मायके वालों का आरोप है बीते रविवार की दोपहर विवाहिता के ससुराल वालों ने दहेज के लिए विवाहिता पर मिट्टी का तेल छिड़ककर जला दिया, जली हालत में पीड़िता चीखती चिल्लाती घर के लोगों ने किसी तरह आग पर काबू पाया लेकिन तब तक वह लगभग 90 प्रतिशत जल चुकी थी फोन करने पर सरकारी एम्बुलेंस लगभग घण्टे भर बाद पहुंची और पीड़िता को लेकर प्राथमिक स्वास्थ केन्द्र सोंधी पहुंची लेकिन यहां भी डॉक्टर नदारद मिले एमरजेंसी ड्यूटी पर भी कोई डॉक्टर नही मिला उधर उपचार के अभाव में पीड़िता दर्द से बिलखती रही कर्मचारियों द्वारा फोन करने पर पता चला डॉक्टर कहीं बाहर मीटिंग में है आधे से घण्टे बीत जाने के बाद डॉक्टर पहुंचे और औपचारिकता पूरी करने के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया । मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया जिसमे दहेज के लिए जलाने की बात सामने आई थी।