आयोजनों में प्रतिभाग करने से बच्चों में आता है निखारः रमेश सिंह

जौनपुर। फतेहगंज स्थित माउन्ट लिट्रा जी स्कूल में चल रहे समर कैंप का समापन रविवार को हुआ। समारोह में छात्रों ने सरस्वती वंदना व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समापन समारोह का उद्घाटन करते हुए माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रमेश सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के प्रतिभा में निखार आता है। जिससे उन्हें आगे बढ़ने का मौका मिलता है। रीजनल डायरेक्टर भूषण कुमार ने जी माउन्ट लिट्रा स्कूल के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य बच्चों के ऊपर से किताबो के बोझ कम करते हुए उनके अंदर छिपी प्रतिभा को निखारना है। जिसमें अभिभावकों का सहयोग भी जरूरी है। प्रबंधक अरविंद सिंह ने कहा कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालना हमारा प्रयास है। डायरेक्टर विख्यात सिंह ने कहा कि विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा का पूर्ण ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने अभिभावकों से भी सुझाव मांगा। छात्रा मान्हवी सिंह, जान्हवी सिंह, हर्षित सिंह, शगुन, अदिति, शिखा, सिद्धि अग्रहरि, भूमिका, अर्णिका यादव आदि ने सरस्वती वंदना एवं नृत्य प्रस्तुत किया। स्कूल हेड प्रतिक्षा सिंह ने आगंतुकों का स्वागत किया। इस अवसर पर सत्य प्रकाश सिंह, राकेश सिंह, हर्षवर्धन सिंह, शिवसंत, अश्वनी, नेहा, कविता, आनन्द, रवि कुमार, शक्ति सिंह, प्रियंका गिरि, अर्चना, आरती, गरिमा, हीना, सारिका, एरम, शक्ति राय आदि उपस्थित रहे। आभार व संचालन उप प्रधानाचार्य श्वेता मिश्रा ने किया।

Related

news 8032762352577865933

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item