
जौनपुर। औद्योगिक क्षेत्र त्रिलोचन महादेव स्थित एक प्लाईवुड की
फैक्ट्री में गुरुवार को बाहर से आई आयकर की टीम ने जोरदार छापा मारा। इस
दौरान तमाम कर्मचारी और अधिकारी मौका देख वहां से भाग निकले। क रीब 15
सदस्यीय टीम ने अन्दर से फैक्ट्री का मुख्य गेट बंद कर दिया और मीडिया तक
को यह कहते हुए अंदर नहीं घुसने दिया कि जांच के बाद पूरी जानकारी दी
जाएगी। टीम के साथ जलालपुर पुलिस भी साथ में थी।
टीम जांच पड़ताल में रात को भी अभी जुटी हुई है। कहा जा रहा है
फैक्ट्री पर अवैध रूप से पेड़ की कटान और टैक्स चोरी की शिकायत पर यह जांच
की कारवाई हुई। आयकर विभाग की इस कार्रवाई से अन्य फैक्ट्रियों में हड़कंप
मच गया है, लोग फैक्ट्री पर ताला जड़कर भाग खड़े हुए हैं।