दुग्ध उत्पादन व रोग नियंत्रण की जानकारी के लिये शिविर आयोजित

जौनपुर।  कानपुर की एक निजी संस्था द्वारा पशुपालकों के लिये दुधारू पशु के दुग्ध उत्पादन एवं रोग नियंत्रण की जानकारी के लिये गुरूवार को एक दिवसीय निःशुल्क शिविर का आयोजन किया गया। नगर के मियांपुर में आयोजित शिविर में भारी संख्या में पशुपालक अपने पशुओं के साथ उपस्थित रहे। इस मौके पर आमंत्रित प्रसिद्ध पशु चिकित्सक एलबी यादव से अपने पशुओं की बीमारियांे मुख्यतः बांझपन, मंुहपका, खुरपका, थनैला के निवारण और नियंत्रण के बारे में जानकारी प्राप्त किया। इसी क्रम में संस्थान के सचिव आलोक गुप्ता ने शिविर में आये पशुपालकों का उत्साहपूर्ण सहभागिता के लिये आभार व्यक्त किया। साथ ही कहा कि संस्था समाज के प्रति अपने दायित्वों को पूरा करते हुये इस तरह के विभिन्न आयोजनों के प्रति कटिबद्ध है। इसी क्रम में पशु चिकित्सक लाल बहादुर यादव को शिविर में अपना निःस्वार्थ व निःशुल्क सेवा प्रदान करने के लिये धन्यवाद किया। प्रो. रोहित कुमार ने बताया कि शिविर के अन्तर्गत पशुपालकों को निःशुल्क दवा वितरण किया गया। पशुपालकों को थनैला, रोकथाम, दुग्ध उत्पादन के साथ गर्मी में प्रभावित होने वाले लक्षण जैसे पशु का हांफना, दूध में कमी होना, कमजोरी होना, दाना चारा छोड़ देना इत्यादि विभिन्न लक्षणों पर चर्चा कर लाभान्वित किया। इस अवसर पर में मनीष यादव, शोभित श्रीवास्तव, गुड्डू यादव, मंहगू राम यादव, राम निहोर यादव, राजेन्द्र यादव, सोनू सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Related

news 7752989779271784304

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item