जमीनी विवाद के चलते मारपीट मे तीन महिला सहित आठ घायल
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_260.html
जलालपुर ( जौनपुर ) स्थानीय थाना क्षेत्र के रमदत्तपुर गांव मे सोमवार के दिन जमीनी विवाद के चलते जमकर चले लाठी-डन्डे से तीन महिला सहित आठ लोग गम्भीर रूप से घायल हो गये। बताते है कि रामदुलार चौहान तथा रामआसरे चौहान के बीच जमीन के बटवारे को लेकर जमकर मारपीट हो गयी। जिससे प्रथम पक्ष के रामदुलार चौहान उम्र 62 वर्ष,
रामतीरथ उम्र 23 वर्ष, नीरज उम्र 30 वर्ष, सुखराजी देवी उम्र 60 वर्ष, तथा दूसरे पक्ष से रामआसरे उम्र 30 वर्ष, रामचन्द्र उम्र 45 वर्ष, आशा उम्र 28 वर्ष पत्नी रामआसरे, आशा देवी उम्र 42 वर्ष पत्नी रामचन्दर गंभीर रूप से घायल हो गए दोनों पक्षों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने पर दे दिया है पुलिस मामले का संज्ञान में लेकर सभी घायलों का इलाज व डॉक्टर मुआइना करा कर जांच पड़ताल में जुट गई है।