रोजा इफ्तार में दिखी गंगा जमुनी तहजीब
https://www.shirazehind.com/2018/05/blog-post_331.html
जौनपुर। जफराबाद थाना क्षेत्र के कचगांव बाजार के पानी टंकी के पास स्थित मक्खन सईद की मजार पर आज शनिवार को रोजा इफ्तार पार्टी को आयोजन किया गया। इस मौके पर भारी संख्या में रोजेदारो ने शिरकत करके इफ्तार किया। इस इफ्तार पार्टी में गंगा जमुनी तहजीब का मिशाल दिखा। भारी संख्या में हिन्दुओ ने पार्टी में शामिल हुए। रोजा इफ्तार के बाद नमाज में रोजेदारो ने देश में अमन शांति के लिए दुआ किया। मुन्ना अंसारी और अबरार शाह ने पार्टी में शामिल सभी लोगो को शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर प्रधान वंशराज , राहुल सिंह सोलंकी, फकरूद्दीन , बासदेव यादव प्रवक्ता , खैरूद्दीन समेत भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।