ग्राम प्रधान के अधिकारों पर रोक, खाता सीज

जौनपुर। सरायख्वाजा के लपरी गांव में ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ग्राम प्रधान पर वित्तीय एवं प्रशासनिक अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत किया था ।जिसके जांचोपरांत जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधान के कार्यो में वित्तीय अनियमितता पाया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी ने उनका खाता सीज करते हुए वित्त एवं प्रशासनिक अधिकारियों पर रोक लगा दी  विकासखंड  सोधी शाहगंज के ग्राम पंचायत लपरी के ग्राम प्रधान मनराजी देवी के ऊपर ग्रामीणों ने करीब 90 लाख का वित्तीय अनियमितता करने का आरोप लगाया था, कि बिना काम कराए ही सेक्रेटरी व प्रधान के मिली भगत से करीब  90 लाख रुपये हेराफेरी कर निकाले गए । जिसमें तत्कालीन ग्राम पंचायत अधिकारी दुर्गेश तिवारी की भूमिका संदिग्ध मिली। जिला अधिकारी के निर्देश पर गठित  टीम में जिला गन्ना अधिकारी जौनपुर ने जांच किया । अपनी रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रेषित की। जिसमें ग्राम प्रधान और ग्राम पंचायत अधिकारी की भूमिका संदिग्ध होने की पुष्टि की । लगभग दो दर्जन से अधिक र्कार्यो में भारी पैमाने पर गङबङी पाई गई। जिसपर  सात लाख रुपये का गबन पाया गया।  जिला अधिकारी अरविंद मलप्पा ने हेराफेरी का मामला पाते हुए  प्रधान मनराजी देवी का खाता सीज करते हुए उनके वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दी । पुनः जांच अधिकारी नियुक्त करते हुए यह निर्देश दिया , एक महीने के अंदर जांच रिपोर्ट प्रेषित किया जाए। सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी को यह निर्देशित किया कि 3 सदस्य कमेटी का गठन कर वैकल्पिक ग्राम प्रधान का चयन एक सप्ताह के अंदर करे। और डीपीआरओ को निर्देश दिया, कि वह  तत्कालीन ग्राम विकास अधिकारी को निलंबित करें। 

Related

news 72626067926204208

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item