22 कोटेदारों पर पांच पांच हजार लगा अर्थण्दण्ड

जौनपुर । जिला पूर्ति अधिकारी अजय प्रताप सिंह ने बताया कि  जनपद में प्रचलित राशनकार्डों में लाभार्थियों के आधार कार्ड फीडिंग, सीडिंग का कार्य  30 जून तक प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराये जाने का निर्देश जारी किया गया था।  जनपद के समस्त उचित दर विक्रेताओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में 29 मई व चार जून को आयोजित कर राशनकार्डों में मुखिया सहित सदस्यों के आधार कार्ड उपलब्ध करायें जाने हेतु निर्देशित किया गया था ताकि प्रत्येक दशा में आधार फीडिंगध्सीडिंग का कार्य   पूर्ण हो सके, किन्तु वि0खं0-जलालपुर के उचित दर विक्रेताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराने के कार्य में उदासीनता व लापरवाही बरती गयी है, जिससे जनपद के आधार फीडिंग के कार्य में अपेक्षित प्रगति नहीं हो पायी है। वि0खं0-जलालपुर के 22 उचित दर विक्रेताओं द्वारा बरती गयी लापरवाही के दृष्टिगत प्रत्येक विक्रेता पर 5000-5000 रू0 का आर्थिक दण्ड आरोपित करते हुए कड़ी चेतावनी जारी की गयी और उक्त विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि 03 दिन के अन्दर सम्बन्धित राशनकार्डों के मुखिया व सदस्यों के आधार कार्ड उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि 30 जून तक आधार फीडिंगध्सीडिंग का कार्य पूर्ण कराया जा सके। इसी क्रम में जनपद के अन्य वि0खं0 नगरीय क्षेत्रों के समस्त उचित दर विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि जिन राशन कार्डों में अभी तक मुखिया सदस्यों के आधार कार्ड लिंक नहीं कराया गया है उनके आधार कार्ड की छाया प्रति प्राप्त कर सम्बन्धित पूर्ति निरीक्षक को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। साथ ही जनपद के उन कार्डधारकों को भी सूचित किया जाता है, जिनके राशनकार्ड में अभी तक आधार कार्ड फीड नहीं है वे अपने समस्त सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति सम्बन्धित तहसील कार्यालय ध्जिला पूर्ति कार्यालय में उपलब्ध करा दें ताकि उनके राशनकार्ड से आधार कार्ड फीडिंगध्सीडिंग करा दिया जायें, जिससे उन्हें भविष्य में खाद्यान्न इत्यादि प्राप्त होनें में कोई समस्या उत्पन्न न हों। 

Related

news 7239514189516660570

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item