शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम की खबर का असर , शुरू हुआ सड़क मरम्मत का कार्य
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_145.html
जौनपुर । लाइन बाजार से कचेहरी तक एक करोड़ रूपये से अधिक लागत से बनाई गई सड़क एक माह के भीतर ही छतिग्रस्त होने की खबर शिराज़ ए हिन्द डॉट काम पर पोस्ट होने के बाद लोक निर्माण विभाग में हड़कम्प मच गया । आनन फानन में सुबह से ही ठेकेदार द्वारा क्षतिग्रस्त सड़क को ठीक कराने कार्य शुरू हो गया है ।करीब एक वर्ष तक लाइन बाजार से कलेक्ट्रेट तक सफ़र करने वाले अपनी जान हथेली पर लेकर ही किया । काफी जद्दोजहद के बाद किसी तरह सड़क का निर्माण कार्य पूरा हुआ लेकिन भारी कमीशन खोरी के चलते एक माह के भीतर हीकलेक्ट्रेट के मेन गेट के सामने सड़क में करीब चार फीट गहरा होल हो गया । सड़क की यह हालत देखकर लोग अपने आप को ठगा महसूस कर रहे है । शिराज़ ए हिन्द डॉट कॉम ने यह खबर कल शाम यानी मंगलवार को पोस्ट किया तो लोक निर्माण विभाग में हड़कम्प मच गया ।
