बाल वधू बनने से बचाया गया
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_250.html
जौनपुर । अध्यक्ष बाल कल्याण समिति अनिल कुमार यादव ने बताया कि मुरादगंज करौती क्षेत्र में बाल कल्याण समिति और बाल संरक्षण अधिकारी ने बाल वधू बनने से बचाया। 15 जून को जिला समन्वयक चाइल्ड लाइन वाराणसी द्वारा बाल कल्याण समिति को बताया गया कि मुरादगंज करौती क्षेत्र में एक व्यक्ति अपनी 14 वर्षीय पुत्री का विवाह कर रहा है। तत्काल बाल कल्याण समिति ने चन्दन राय बाल संरक्षण अधिकारी को मौका मुवायना के लिए भेजा। संरक्षण अधिकारी द्वारा बताया गया कि वास्तव में बाल विवाह किया जा रहा है और विवाह 18 जून को है बाल विवाह को रोकने हेतु बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार यादव, सदस्य डा. सुभाष चन्द्र मिश्र, आनन्द प्रेमधन तथा बाल संरक्षण अधिकारी चंदन राय घटना स्थल पर पहुॅचे। लड़की के मॉ-बाप को बाल विवाह से होने वाली हानियों के विषय में बताया गया। उन्हे बताया गया कि लड़की की आयु 18 वर्ष होने पर ही विवाह किया जा सकता है जबकि लड़की की उम्र 14 वर्ष है। जब अध्यक्ष अनिल यादव ने लड़की से पूॅछा कि क्या वह पढ़ायी करना चाहती है लड़की ने कहा हॉ, मै पढ़ना चाहती हॅॅू। माता पिता को लड़की को पढ़ाने के लिए कहा गया तथा विवाह करने को मना किया गया।
