तीन दिन बाद भी कातिलों का नहीं मिला कोई सुराग

  जौनपुर। जफराबाद रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार के पास आउटर सिग्नल के पास तीन दिन पूर्व 20 वर्षीय युवती की सिर कूंचकर हत्या करने वालों का पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं पा सकी है। अभी तक मृतका की शिनाख्त भी नहीं हो पाई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की बात करें तो युवती की मौत सिर में पहुंचाई गई चोटों के बाद कोमा में जाने से हुई। यदि समय रहते किसी की नजर पड़ जाती तो उसकी जान बच सकती थी।
घटना के बारे में पूछने पर रविवार को जीआरपी इंस्पेक्टर अतुल कुमार पांडेय ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवती की मौत का कारण सिर में ईंट-पत्थर से पहुंचाई गई चोट के बाद उसके कोमा में जाने से हुई थी। यदि घटना के बाद समय रहते किसी की आंख पड़ जाती तो संभव है कि समय से उपचार होने पर उसकी जान बच जाती। युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बारे में पूछने पर कहा कि इसकी पुष्टि में कुछ और वक्त लगेगा। जांच के लिए स्लाइड तैयार कर बाहर लैब में भेजी गई है। वहां से रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो सकेगा कि युवती के साथ रेप हुआ था या नहीं। जीआरपी हत्या का मुकदमा दर्ज कर विवेचना में जुटी है। किन्नरों द्वारा युवती की पहचान के लिए दिए गए संकेत के बारे में पूछे जाने पर जीआरपी इंस्पेक्टर ने कहा कि शाहगंज जाकर पता लगाया गया परंतु वहां युवती की पहचान नहीं हो पाई।

Related

news 2992536241428433513

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item