विकास में पिछड़ा तहसील केराकत
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_398.html
जौनपुर। जनपद की केराकत तहसील में आजादी बाद अपेक्षित विकास नहीं हो पाया है । बुनियादी सुविधाओं का अभाव देखा जा रहा है। हालम यह है आज भी यहां शाम 6 बजे के बाद न कोई रोडवेज है न ही कोई रेलवे सुविधा है जबकि केराकत रेलवे ब्रिटिश शासन काल से भी काफी प्राचीन के रूप में स्थापित है स्टेशन 1903 में तहसील बनी व स्टेशन बना लेकिन सशक्त राजनीतिक इच्छाशक्ति के अभाव में आज वीरान पड़ा है यहां की जनता आज भी दुर्भाग्यपूर्ण विकास की सीढ़ी पर सबसे निचले पायदान है । यहां के सांसद व विधायक मात्र चुनाव में ही दिखाई देते हैं । लखनऊ से वाराणसी वाया गाजीपुर बलिया में तमाम साधन रेल की है परंतु लखनऊ से जौनपुर केराकत गाजीपुर जाना हो तो पूरे 60 किलोमीटर को दूरी तय करने के बाद ही यह सुविधा प्राप्त होती है । केराकत की भी जनता खुशहाल हो सकती और आजमगढ़ गाजीपुर वाराणसी मऊ जाने वालों को काफी समय काबचत हो सकती है ।
