टीडी कालेज के गार्ड ने पत्रकार के साथ की बदसलूकी

जौनपुर। नगर के तिलकधारी सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित बीकाम प्रवेश परीक्षा के दौरान अपनी भतीजी को परीक्षा दिलाने कालेज पहुंचे पत्रकार विद्याधर राय विद्यार्थी के साथ गेट पर तैनात गार्ड भुवाल सिंह द्वारा बदसलूकी की गयी। मामला संज्ञान में आते ही जनपद के पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया। पत्रकार द्वारा लाइन बाजार थाने पर लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी जिस पर पुलिस प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुये टीडी कालेज चौकी प्रभारी विनोद सिंह को मौके पर भेजकर जांच-पड़ताल शुरू किया तो कालेज प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये। मामले को तूल पकड़ता देख कालेज के प्राचार्य विनोद सिंह ने प्राक्टोरियल बोर्ड के सदस्यों समेत खेद प्रकट करके मामले को रफा-दफा करा दिया। कालेज की बदनामी न हो, इस बात की भी दुहाई देते रहे। सवाल उठता है कि जिस तरह से उक्त गार्ड भुवाल सिंह द्वारा दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं के साथ बदसलूकी की जा रही है, उससे शिक्षा के लिये विख्यात टीडी कालेज की गरिमा धूल-धूसरित हो रही है। कालेज प्रशासन अगर समय रहते नहीं चेता तो मनबढ़ गार्ड के कारनामे से कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है और गार्ड भुवाल सिंह का कारनामा जिला प्रशासन के लिये बड़ी चुनौती खड़ा कर सकता है।

Related

news 8729319242566626095

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item