रिलायंस कर्मी व लेखपाल को लूटने वाला बदमाश अतीक गिरफ्तार

प्रतापगढ़। आरक्षी अधीक्षक संतोष सिंह के कुशल निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में रानीगंज थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त किया है। पत्रकारों से वार्ता करते हुये श्री सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक रानीगंज रवीन्द्र श्रीवास्तव हमराहियों के साथ क्षेत्र के जामताली मोड़ पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की तलाश कर रहे थे कि तभी सूचना मिली कि कुछ बदमाश असलहों से लैस होकर आ रहे हैं जो किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं। इस पर सक्रिय हुई पुलिस टीम ने जामताली मार्ग पर स्थित क्रासिंग के आगे तिराहे के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों को आते हुये देखा। रूकने का इशारा करने पर वे दोनों भागने लगे कि गिर गये जिसके बाद पीछे बैठा व्यक्ति अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकला जबकि मोटरसाइकिल चला रहा युवक पकड़ लिया गया। उसके कब्जे से 1 तमंचा व 1 कारतूस बरामद हुआ। आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया बदमाश अतीक अहमद पुत्र शकील अहमद निवासी मरखामई थाना मऊआइमा जनपद इलाहाबाद है जबकि फरार बदमाश सारूक निवासी चघईपुर थाना मान्धाता जनपद प्रतापगढ़ है। पूछताछ में अतीक ने अपने एक साथी दानिश पुत्र वासिफ अली निवासी दुबाही थाना मऊआइमा जनपद इलाहाबाद के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि बदमाश के पास से स्पेलेण्डर प्लस मोटरसाइकिल नम्बर यूपी 44 एन 1522, 315 बोर का तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, लूट के सौ रूपये व कुछ चाभी बरामद हुये हैं। बकौल आरक्षी अधीक्षक उक्त बदमाश ने बताया कि वह बीते 22 जून को बभनमई पुलिया के पास से अपने साथी सारूक व दानिश के साथ रिलायंस नेटवर्क के टेक्नीशियन अनुराग सिंह निवासी पारसपट्टी जनपद सुल्तानपुर को तमंचा सटाकर यह मोटरसाइकिल सहित उसका पर्स लूट लिया था। साथ ही उसने यह भी बताया कि बीते 8 मई को मोहनगंज के पास से सारूक व दानिश सहित एक अन्य मित्र के साथ लेखपाल मंशाराम वर्मा निवासी पूरेरानी थाना जेठवारा जनपद प्रतापगढ़ को गोली मारकर बैग छीन लिया था। उन्होंने बताया कि अतीक के खिलाफ धारा 392, 506, 411 भादंवि एवं 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान न्यायालय भेज दिया। इस सफलता को प्राप्त करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक रवीन्द्र श्रीवास्तव सहित उपनिरीक्षक संजय सिंह, उपनिरीक्षक कुलदीप सिंह के अलावा रियासत अली, अनन्त तिवारी सहित अन्य पुलिस के जवान शामिल रहे।

Related

news 6772944129391481711

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item