योग दिवस की तैयारियों में जुटा विश्वविद्यालय
https://www.shirazehind.com/2018/06/blog-post_822.html
जौनपुर. वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. योग दिवस की तैयारी के लिए कुलसचिव सुजीत कुमार जायसवाल ने समिति के सदस्यों के साथ बैठक कर रूपरेखा तैयार की। विश्वविद्यालय में 20 जून की शाम को रन फॉर योग, योग महोत्सव, योग संध्या (सांस्कृतिक कार्यक्रम) होगा। 21 जून को प्रातः आयुष मंत्रालय द्वारा अनुमोदित एवं विवि अनुदान आयोग द्वारा प्रेषित योग प्रोटोकॉल के अनुसार योग प्रदर्शन होगा । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आचार्य डॉ. राजीव भगवन, चेन्नई होंगे । अध्यक्षता कुलपति प्रोफेसर डॉ राजाराम यादव करेंगे। बैठक में अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर अजय द्विवेदी, प्रोफेसर विक्रम देव शर्मा, डॉ मनोज मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, संजय श्रीवास्तव, एमएम भट्ट आदि मौजूद रहे।

