दस स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट के निगरानी में होगी परीक्षा

जौनपुर । अपर मजिस्टेªट आर पी मिश्र ने बताया कि विषेष सचिव उ0प्र0 शासन लखनऊ के आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा अवगत कराया गया है कि आरक्षी, नागरिक पुलिस (पुरूष/महिला) एवं आरक्षी, पी0ए0सी0 के पदो पर सीधी भर्ती-2018 की आफलाइन लिखित परीक्षा का आयोजन इस जनपद के 10 परीक्षाकेन्द्रों पर 18 एवं 19 जून 2018 को दो पाली (प्रथम पाली पूर्वान्ह 10ः00 बजे से 12.05 बजे अपरान्ह तक तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 3ः00 बजे से 5.05 बजे तक) में सम्पन्न होगी। परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा की सुचिता बनाये रखने के लिए तथा परीक्षा केन्द्रों पर निरीक्षण करने एवं शांति विधि व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु परीक्षा केन्द्रों के मध्य 10 स्टैट्रिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गयी है इसके अतिरिक्त 6 मजिस्टेªट रिर्जव लगाये गये है। परीक्षा को शांतिपूर्ण एवं सुचितापूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अपर जिलाधिकारी (भू-राजस्व) रामआसरे सिंह को गोमती नदी के उत्तरी भाग एवं डी0डी0सी0 बच्चेलाल मौर्य को गोमती नदी के दक्षिणी भाग में स्थित परीक्षा केन्द्रों पर जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किया गया है, जो परीक्षा के दौरान निरन्तर भमणषील रहकर शांति एवं विधि व्यवस्था सुनिष्चित करायेंगे। नगर मजिस्ट्रेट योगानन्द पाण्डेय नगर में भ्रमणषील रहकर शान्ति व्यवस्था सम्पादित करायेगें।  

Related

news 8958534566254987866

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item