तमंचा के साथ पकड़ा गया एक बदमाश

जौनपुर। शहर कोतवाली पुलिस ने एक तमंचा एक व्यक्ति को पकड़ने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार मुखबिर पर सूचना प्राप्त हुई कि कालीकुत्ती में जिस व्यक्ति ने एक महिला की चेन छीना था वह मछली शहर पड़ाव पर पल्सर गाड़ी से मौजूद है । पुलिस ने मछलीशहर पड़ाव से नईगंज की ओर जाने वाली रोड पर करीब 50 मीटर दूरी पर शाही मस्जिद के सामने  से एक व्यक्ति को पकड़ा। विनोद यादव पुत्र इन्द्रजीत यादव निवासी  सराय हरखू थाना बक्शा की तलाशी ली गयी गयी तो जिन्स पैंट मे खोसा एक अदद तमंचा 315 बोर बरामद हुआ । जेब से कुल 1420 रुपया बरामद हुआ। अभियुक्त ने बताया कि   पल्सर गाड़ी से अकेले घात लगाकर चोरी से महिलाओ की चैन छीन कर भाग जाता हूँ।  11.04.18 को समय  कालीकुत्ती गली से एक महिला का चैन छीन कर भाग गया था। उसको बेचकर जो पैसा मिला खाने पीने में खत्म हो गया। जो रुपया बचा है वह उसी चैन की बिक्री का रुपया है। करने मे जब जरुरत पड़ती है तो इस तंमचे का उपयोग कर लेते है। इसे हम अपने पास रखते है जो हमारे काम आता है।

Related

news 6051102106539113833

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item