पुलिस कार्यवाही के विरोध में प्रदर्शन

जौनपुर।  इण्डियन शोषित हमारा आम दल पार्टी ने शान्तिपूर्ण प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा लाठी चार्ज कर घायल करने व 29 लोगों को विभिन्न धाराओें में हिरासत में लिये जाने के विरोध में कार्यकर्ताओं ने सद्भावना पुल से जुलूस निकालकर जिला मुख्यायल पर धरना दिया। सभा में वक्ताओं ने कहा कि निषाद पार्टी ने आरक्षण के मुद्दे की मांग को लेकर सिटी स्टेशन पर रेलवे की पटरी पर बैठकर विरोध कर रहे थे। तभी सीओ सिटी फोर्स के साथ पहुंचे तो उन्हे ज्ञापन देने लगे तो उन्होने नहीं लिया और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए लाठी चार्ज करा दिया। 17 महिला और 12 पुरूषों को हिरासत में लेकर लाइन बाजार थाने में बन्द कर दिया गया। जिला प्रशासन के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होने मांग किया कि मामले की जांच कराकर सीओ सिटी के खिलाफ कार्यवाही की जाय। रमेश चन्द निषाद, डा0 लक्ष्मी शंकर निषाद, राजमूरत बिन्द, चन्देश निषाद, साहब लाल गौतम, राजबहादुर, इन्द्रजीत, अनीता , सुरेन्द्र निषाद आदि मौजूद रहे।

Related

featured 2091348031019998844

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item