महान सेनानी अरुणा आसफ अली की 22वीं पुण्यतिथि मनी
https://www.shirazehind.com/2018/07/22_29.html
जौनपुर।
जनपद के सरांवा गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर रविवार को
हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकंन आर्मी व लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के
कार्यकर्ताओं ने महान स्वतंत्रता सेनानी वीरांगना अरुणा आसफ अली की 22वीं
पुण्यतिथि मनायी। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर
मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाया। साथ ही 2 मिनट का मौन रख् कर उन्हें
श्रंद्धाजलि दिया। तत्पश्चात् लक्ष्मी बाई ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने
कहा कि वीरांगना अरुणा ने वर्ष 1942 में अगस्त क्रांति की शुरूआत की थी।
देश की आजादी की लड़ाई में उन्होंने बढ़-चढ़कर भाग लिया था। उन्होंने कहा कि
आज ही के दिन वर्ष 1996 में वे इस संसार से हमेशा के लिये चली गयीं। इस
अवसर पर डा. धरम सिंह, अनिरुद्ध सिंह, मैनेजर पाण्डेय, मंजीत कौर सहित तमाम
सम्बन्धित लोग मौजूद रहे।

