डाॅट खा रहे है अधिकारी , मौज कर रहे है कर्मचारी

जौनपुर। लोकसभा चुनाव को देेखते हुए प्रदेश में चलायी जा रही केन्द्र और प्रदेश सरकार सभी योजनाओ का लाभ पात्रो को दिलाने और विकास कार्यो में तेजी लाने का आदेश योगी सरकार ने दे रखा है। जो विभाग फिसड्डी पाया जा रहा है उसे लखनऊ में बैठे उच्चाधिकारी कड़ी फटकार लगा रहे है। अधिकारियों के लाख प्रयास के बाद भी निचले स्तर के अधिकारियो, कर्मचारियो की उदासीनता के चलते सरकार की मंशा जमीन पर नही उतर पा रही है। जिसका खामियाजा जिले के बड़े अफसरो को भुगतना पड़ रहा है।
2019 लोकसभा चुनाव करीब आ गया है ऐसे में विपक्षी पार्टियां मोदी को रोकने के लिए पूरी ताकत झोक दिया है। उधर भाजपा पुनः सत्ता में आने के लिए तमाम हथकण्डे अपना रही है। मोदी और योगी सरकार द्वारा जनहीत में चलायी जा रही योजनाओ को पत्रो तक पहुंचाने और विकास कार्यो को गति देकर मतदाताओ को अपने पक्ष में करना चाहती है। योजनओ को पात्रो तक पहुंचाने और विकास कार्यो को पूरी तरह से गति देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़ा निर्देश देने के साथ ही खुद मानिटरिंग कर रहे है। जो विभाग फिसड्डी पाया जा रहा उस विभाग के अधिकारी की क्लास लगायी जा रही है। हाल ही में लखनऊ में हुई समीक्षा बैठक में मानक के अनुरूप काम न करने के कारण डाट फटकार खाकर लौटे एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर शिराज ए हिन्द डाॅट काम से अपना दर्द बयां करते हुए कहा कि हम तो सुबह से लेकर देर रात दफ्तर में बैठकर काम कर रहे लेकिन हमारे निचले स्तर के अधिकारी कर्मचारी पूरी तरह से बेलगाम है। वे अपनी मनमानी कर रहे है जिसके कारण सरकार की मंशा पूरी नही हो पा रही है। हमारे ऊपर के अधिकारी हमारा ही गर्दन पकड़ रहे है। 

Related

news 1345289873582662508

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item