अर्न्तराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का हुआ आयोजन

जौनपुर। 30 जुलाई को अजय त्यागी, जिला जज/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान एवं पीपुल फार पीस सर्विस सोसायटी के सहयोग से होटल गोमती निकट बैंक आफ इण्डिया कार्यालय जौनपुर में अर्न्तराष्ट्रीय प्रवासी श्रमिक सुरक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन लोकेश वरूण, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर की अध्यक्षता में किया गया।
इस अवसर पर मोमिन, लाल दरवाजा एवं सद्दाम, बधवा बाजार द्वारा नौकरी के नाम पर घोखाधड़ी व यू.पी.एन.आर.आई.जी.आर.एस. में प्रस्तावित प्रकरणों की जानकारी प्रदान की गयी। उ0प्र0 प्रवासी प्रकोष्ठ के श्याम कौशल द्वारा एन.आर.आई.सी.ई.एल. की सेवाओं की प्रक्रिया की जानकारी देते हुए हर संभव सहयोग देने एवं प्रवासी श्रमिकों की समस्याओं के निवारण हेतु आश्वासन दिया। विधिवेत्ता प्रेमचन्द्र विश्वकर्मा, व्यंगकार सभाजीत द्विवेदी ‘‘प्रखर‘‘ द्वारा अपने-अपने विचार रखे गये।  विन्दू सिंह द्वारा सभी इन्टरनेट साथी प्रवासी श्रमिक अधिकारों एवं विधिक संरक्षण हेतु डिजिटल नेटवर्क के रूप में जमीनी प्रयास पर जोर दिया। नायब तहसीलदार मान्धाता सिंह ने राज्य सरकार द्वारा संचालित जन योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। कार्यक्रम में लोलारक सिंह,ष्शैलेन्द्र निषाद, आरती सिंह, रामजीत बनावासी, रामचन्द्र दूबे, शीबा मेहनाज आदि ने अपने-अपने विचार रखे। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के पी0एल0वी0 सुनील कुमार मौर्य व सुनील कुमार गौतम उपस्थित रहे। लोकेश वरूण, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा प्रदान की जाने वाली सहायता के बारे में बताते हुए कहा कि आज के समय में नागरिकों को बहकाकर लोगों से ठगी करते है। ऐसे में लोगों को जागरूक होने की जरूरत है, लोगो को पंजीकृत संस्थाओं से ही पंजीकरण करावाना चाहिये, अन्यथा वे ठगी के शिकार हो सकते है। इस हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा हर संभव मदद की जायेगी। कार्यक्रम का संचालन करते हुए सोसायटी के निदेशक द्विजेन्द्र विश्वात्मा द्वारा प्रवासी श्रमिक अधिकारों के बारे में बताया।

Related

news 7977485238947761986

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item