व्यापारियों ने जीएसटी में सुधार को लेकर दिया ज्ञापन

जौनपुर । जीएसटी को लेकर व्यापारियों को हो रही समस्याओं को लेकर जिला उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा। व्यापारियों की समस्या के सम्बंध में मंगलवार को व्यापार मंडल के महामंत्री आरिफ हबीब के नेतृत्व में 6 सूत्रीय मांगो को लेकर व्यापारी तहसील में इक्कठा हो गये। और तहसील दिवस में उपस्थित नगर मजिस्ट्रेट को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमें गुजरात राजस्थान मध्यप्रदेश की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी जनपद की सीमा को ई-वे बिल से मुक्त किया जाय। साथ ही ई-वे बिल साथ न होने पर अधिकारी द्वारा माल को जब्त न किया जाय। समाधान योजना एक करोड़ से बढाकर डेढ करोड़ की घोषणा का सरकुलर सरकार जल्द जल्द से जारी करे। तथा ई-वे बिल का पार्ट बी भरने की जिम्मेदारी ट्रांसपोर्ट की तय की जाय। धारा 138(7) जो कि निलम्बित है तत्काल प्रभाव में लायी जाय। व्यापारियों की सुविधा को देखते हुए रिफंड की व्यवस्था हर माह की जाय। जो कि अभीतर वार्षिक रिटर्न भरने के बाद दो महीने के बाद वापस करने का प्रावधान है। धरना प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में प्रदेश कार्यकारिणी से प्रांतीय मंत्री शकील अहमद, अरुण शुक्ल, संजय श्रीवास्तव, स्वतंत्र साहू, उमेश गुप्ता, आलोक रंजन सिन्हा, गौराबादशाहपुर के अध्यक्ष लल्लन सिंह, महामंत्री इकराम अंसारी, पराऊगंज के अध्यक्ष शिवचन्द यादव, खुटहन के परवेज अंसारी, मुन्ना यादव, मड़ियाहूं के अध्यक्ष फिरोज अंसारी, जफराबाद के अध्यक्ष उमाकांत गिरी, रामपुर के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल, महामंत्री वकील हाशमी, गुतवन के अध्यक्ष राकेश मौर्य, महामंत्री ओमप्रकाश मौर्य, शनि अग्रहरि, चैकियां धाम इकाई के महामंत्री आशीष माली, थानागद्दी के अध्यक्ष बीरबल गुप्ता, मुफ्तीगंज के अध्यक्ष शिवकुमार, हसन जाहिद बाबू, मिर्जा आफताब, राजन श्रीवास्तव, मनोज डब्बू, जब्बार, समन, मोहम्मद भाई, मीसम, अली इमाम, आफताब अहमद, जयकृष्ण साहू, राहुल सिंह, ईश्वरचन्द उर्फ अन्नू , सुशील मोदनवाल आदि मौजूद रहे।

Related

news 9164018860042917141

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item