दिनेश टण्डन पुन: जिलाध्यक्ष चुने गए

जौनपुर। उद्योग व्यापार मण्डल की एक बैठक राम जानकी मंदिर आहियापुर मोड़ पर सम्पन्न हुई, कानपुर में नये सत्र के लिए हाल में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश मुखिया पं० श्याम बिहारी मिश्र के नेतृत्व में प्रादेशिक चुनाव की कड़ी में जनपद के सूर्य प्रकाश जायसवाल को प्रान्तीय उपाध्यक्ष, सोमेश्वर केशरवानी को प्रान्तीय मंत्री, आशीष गुप्त को प्रान्तीय युवा महामंत्री तथा दिनेश टण्डन को पुन: जिलाध्यक्ष एवं राजनाथ गुप्ता को नगर अध्यक्ष बनाये जाने पर हर्ष व्यक्त किया गया । बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों ने नये पदाधिकारियों का माल्यापर्ण कर स्वागत किया। प्रान्तीय उपाध्यक्ष सूर्य प्रकाश जायसवाल ने बैठक में उपस्थित सभी व्यापारियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि प्रदेश में चाहे किसी की सरकार रही हो व्यापरियों का उत्पीड़न होता रहा है। आज भी आये दिन लूट, डवैâती, छिनैती, नये-नये कर थोपे जा रहे है, बिजली की बढ़ी दरे, पूâड लाइसेंस की जटिल प्रक्रिया, मण्डी शुल्क एवं जी.एस.टी. आदि में व्याप्त विसंगतियों के समाधान तथा, राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं गुजरात आदि के तर्ज पर ई-वे बिल को उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों की सीमा से मुक्त करने तथा ई-वे बिल की फिजकल कापी न होने पर व्यापारियों का माल जब्त न करने की बात कही। श्री जायसवाल ने कहा की इन सभी विसंगतियों से व्यापारी समाज परेशान है। और व्यापार करने में परेशानी हो रहा है इन समस्याओं से निजात पाने का एक ही रास्ता है कि व्यापारी समाज एकजुट होकर पूरे प्रदेश मे अपनी आवाज बुलन्द करे और यह तभी सम्भव होगा जब प्रदेश एवं जनपद के व्यापारी पं० श्याम बिहारी के नेतृत्व में संगठन को मजबूत करे। श्री जायवाल ने आह्वान किया की लखनऊ के कनवेन्शन हाल में प्रदेश संगठन का ऐतिहासिक शपथ ग्रहण होना है जनपद से अधिक से अधिक व्यापारी इस समारोह में भागीदारी करे। श्री दिनेश टण्डन ने जनपद के सभी क्षेत्रों से पधारे सभी व्यापारियो को धन्यावाद ज्ञापित किया और कहा कि नगर एवं तहसीलो के व्यापारियों से मिलकर स्थानी समस्याओं एवं व्यपार में आ रहें अड़चनों जनपद में आय दिन लूट- छिनैती आदि से अवगत होकर उसके समाधान की लड़ाई लड़ी जायेगी। बैठक में सोमेश्वर केशरवानी, आशीष गुप्त, राजनाथ गुप्त, आशोक बैंकर, अरसद कुरेशी, रवि मिगंलानी, महेन्द्र सोनकर, अन्जू पाठक, रवि श्रीवास्तव, पारस साहू आदि ने अपने विचार व्यक्त किए इस अवसर पर श्रीमती अन्जू पाठक जिला उपाध्यक्ष (महिला) एवं शांशक सिंह ‘‘रानू’जिलामंत्री को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बैठक मे बनवारी लाल साहू, अनूप मिश्र, दीपक चिटकारिया, देवेश वैश्य, संजय केडिया, संदीप जायसवाल, राम कुमार साहू, संजय जडवानी, शैलेश गुप्त आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता दिनेश टण्डन एवं संचालन नगर महामंत्री राधेरमण जायसवाल ने किया।

Related

news 1109702784471713242

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item