उपेक्षा का शिकार खुटहन जौनपुर बाईपास मार्ग

जौनपुर । शाहगंज कस्बे के दो मुख्य मार्गों जौनपुर और खुटहन मार्ग को आपस में जोड़ने वाली सड़क वर्षों से प्रशासनिक उपेक्षा का शिकार हैं। अधूरी पड़ी महज एक किलोमीटर सड़क बन जाये तो कस्बे को जाम की समस्या से काफी हद तक छुटकारा मिल सकता है। वही पक्का पोखरा रेलवे क्रासिंग से खुटहन रोड पर जाने वाली सड़क पर गिट्टी गिरा कर छोड़ दिया गया है जिससे दूर दराज से आने वाले मरीजों, विद्यार्थियों और राहगीरों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि जौनपुर रोड के पेट्रोल पंप के सामने से पक्का पोखरा मोहल्ला होते हुये खुटहन रोड के अम्बेडकर मूर्ति तक जाने वाली सड़क वर्षों से अधूरी पड़ी हैं। महज एक किलोमीटर सड़क बन जाये तो लोगों को राहत मिलें। लेकिन राहत अब आफत में तब्दील हो चुका है। कौड़िया ग्राम में पड़ने वाले सड़क के निर्माण की कोई जिम्मेदारी लेने वाला नहीं, जनप्रतिनिधियों ने अपने आख कान मुंह बंद कर रखें है। वहीं इस बावत ग्राम प्रधान सुभाष चन्द्र यादव उर्फ चन्दू बताते हैं कि वर्ष 2013 - 2014 में गांव लोहिया गांव घोषित किया गया था। तब निर्माण कार्य शुरू हुआ था लेकिन बीच में ही काम रुक गया। यहां तक कि रेलवे क्रासिंग से 200 मीटर तक उसी दौरान गिट्टी भी डाली गई थी लेकिन निर्माण नहीं किया गया। वहीं प्रदेश में योगी सरकार बनने के बाद इस मार्ग को प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत बाईपास निर्माण स्वीकृति की बात भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा चर्चा - ए-आम की गई थी लेकिन ऐसे किसी तथ्य की आधिकारिक पुष्टि न हो पाने से लोगों में घोर निराशा व्याप्त है। अब लोग इस मार्ग पर चल कर जख्मी हो रहे हैं। ग्राम प्रधान ने यह भी बताया कि इस बाबत उनके द्वारा लोक निर्माण विभाग को भी पत्र लिखा गया लेकिन कोई जवाबी कार्रवाई नहीं दिखी।  क्षेत्रवासी सांसद या विधायक निधि अथवा जिला पंचायत से ही सड़क निर्माण की कयास लगाए हुए है। खुटहन की ओर से आने वाले ज्यादातर लोग इसी रास्ते से आते हैं और नगर के दक्षिणदृपश्चिमी क्षेत्र वासी जिला मुख्यालय को जाने के लिए भी इसी मार्ग को प्राथमिकता देते है जिसकी मुख्य वजह  लोगों को शहर के जाम में न फंसना पड़े। वहीं इस रोड पर एक आईटीआई चार विद्यालय एक चिकित्सालय आदि है। हजारों लोग प्रतिदिन इस रोड से गुजरते हैं। 200 मीटर सड़क पर गिट्टी डाल छोड़ दिया गया है। जिससे आये दिन छात्र गिरकर घायल हो रहे है।

Related

news 1352012042312850688

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item