विद्यालयों में अव्यवस्था, बच्चों की संख्या कम

जौनपुर। जनपद के सभी स्कूल कालेज खुल गए। सुबह आठ से 12 बजे तक परिषदीय विद्यालय संचालित किया जा रहा है।  अभी स्कूलों में बच्चों की संख्या कम है। गर्मी की छुट्टी के बाद दूसरे  दिन  स्कूलों में चहल- पहल वापस आई थी। कई बच्चे पहली बार स्कूल पहुंचे थे। शिक्षक भी अपने नए उमंग के साथ अपने-अपने विद्यालयों में पहुंचे थे कितु इन सब के बीच आम लोगों का वह सवाल आज भी है कि क्या नए शैक्षिक सत्र से जनपद में शैक्षिक व्यवस्था पटरी पर आ जाएगी। वजह कि गर्मी की छुट्टी से पहले किसी भी विद्यालय में बच्चों में किताबें भी नहीं बांटी गई थी। जनपद के कुल 21 ब्लाकों में बड़ी संख्या में  अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की व्यवस्था भी की गई है। उसमें भी अभी तक समुचित व्यवस्था नहीं की जा सकी है। वहां भी अंग्रेजी माध्यम की पुस्तकें उपलब्ध नहीं कराई गई हैं। पहले दिन ड्रेस व बैग पाकर बच्चों के खिले चेहरे खिल गये। गर्मी की छुट्टियों के बाद स्कूल खुलते ही जूनियर स्तर तक के सरकारी और गैर सरकारी स्कूल छात्र- छात्राओं से गुलजार हो गए। सुबह होते ही स्कूली बसों और आटो रिक्शा से बच्चे अपने स्कूलों को एक नई ताजगी के साथ जाते दिखे। अपने साधनों से भी जो बच्चे स्कूल के लिए निकले उनके चेहरे पर खिलखिलाहट के साथ नए कक्षा में जाने का उमंग दिखा।  बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कहना है कि जिला मुख्यालय पर पुस्तकों की खेप आने लगी हैं। पुस्तक वितरण का कार्य जल्द शुरू करा दिया जाएगा। नए उमंग के साथ सभी परिषदीय विद्यालयों में पठन-पाठन की व्यवस्था शुरू हो चुकी है। ड्रेस, बैग आदि सामग्री का वितरण भी पहले दिन से ही की जा रही है। किताबें भी सभी विद्यालयों को शीघ्र भेज दी जाएगी।

Related

news 7030448001284347719

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item