जन-जन की आवाज बन चुका है शिराज ए हिन्द डॉट काम : सुधाकर शुक्ल,

  वेब पोर्टल न्यूज़   शिराज ए  हिन्दडाट काम के सफलता पूर्वक 5 वर्ष पूर्ण होने पर संस्थापक बड़े भाई राजेश श्रीवास्तव जी को बधाई । निष्पक्ष पत्रकारिता के चलते शिराजे हिन्द डाट काम लोगो का प्रिय एवं भरोसेमंद समाचार  पोर्टल  साईट बन चुका है ।
सत्यता, सरलता  स्पष्टता  सुरूचिपूर्ण, सन्निकटता और शीघ्रता  पूर्ण  खबर पाठकों तक पहुचाना  शिराजे हिन्द डाटकाम की विशेषता है । अपने आरम्भिक समय से आजतक यह न्यूज़ वेबसाइट  शोषित पीडित गरीब का सहारा है । सम्पादक जी की निर्भीक लेखनी ने बहुतों को न्याय दिलाया हैं ।खोजी पत्रकारिता के लिए भी यह पोर्टल जाना जाता है  । शिराजे हिन्द डाटकाम ही ऐसा ऐसी साईट  है जो पत्रकारोंऔर  बुद्धिजीविओं के नाम से समाचार प्रकाशित कर उन्हें एक मंच उपलब्ध कराती है।  आज का युग इन्टरनेट का युग है ।हर दूसरा ब्यक्तित इन्टरनेट का प्रयोग कर रहा हा।सोशल साइट द्वारा प्रत्येक ब्यक्तित आनलाईन है । आस पास के लोग, दूर दराज के लोग ,यहाँ तक कि  विदेश मे बैठे जौनपुर वासी इस पोर्टल न्यूज़ को पढकर अपने    समाचार रूपी भूख को  शांत करते है । पत्रकारिता जगत में शिराजे हिन्द डाटकाम निरन्तर प्रगति कर रहा है ।मेरी शुभकामना है  इसी तरह पाठकों की संख्या लगातार  बढती रहे और सफ़लता  को प्राप्त करें ।
सुधाकर शुक्ल

प्रवक्ता  पत्रकारिता विभाग  आर ॰एस॰ के॰ डी ॰पीजी कालेज जौनपुर  ।

Related

news 1311102565433647606

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item