गोदाम में आग से लाखो का नुकसान
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_63.html
जौनपुर। शहर के बलुआघाट मे कल देर रात मे एक गोदाम मे आग लग गई । अभी दो हफ्ते पहले भी इसी जगह एक गद्दे के गोदाम मे आग लगी थी। शहर के बलुआघाट में सोमवार की रात एक दुकान के गोदाम में आग लगी। जिसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। बलुआघाट में रासमण्डल निवासी अंकित गुप्ता की अतुल ट्रेडर्स नाम से दुकान है। रात में उनके गोदाम में शार्टसर्किट की वजह से आग लग गई। जिसमें रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।