कार्यक्रम में दिखी हिन्दू-मुस्लिम एकजहती
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_65.html
जौनपुर।
श्री दुर्गा पूजा महासमिति के पूर्व अध्यक्ष व कर्मचारी नेता निखिलेश सिंह
द्वारा ईद मिलन समारोह व मुशायरे का आयोजन किया गया। नगर के हिन्दी भवन के
सभागार में आयोजित ईद मिलन समारोह, मुशायरा व राष्ट्रीय एकता गोष्ठी की
अध्यक्षता पूर्व विधायक अफजाल अहमद एवं विधिवेत्ता डा. पीसी विश्वकर्मा और
संचालन सभाजीत द्विवेदी प्रखर व मनीषदेव ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके
पर जहां शायर बिहारी लाल अम्बर इलाहाबाद, पूनम श्रीवास्तव मिर्जापुर, रामिश
मड़ियाहूंवी, अकरम जौनपुरी ने अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया, वहीं डा.
पीसी विश्वकर्मा प्रेम जौनपुरी ने अपनी कविता के माध्यम से समाज में हो रहे
महिला उत्पीड़न को आईना दिखाया। वसीम जौनपुरी की देशभक्ति गीत से शुरू हुये
कार्यक्रम को विजय सिंह बागी, इन्द्रभान सिंह, साजिद हमीद, ताहिर हुसैन
शेखू सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। कार्यक्रम के व्यवस्था
की जिम्मेदारी मोती लाल यादव, इरशाद खान, इकराम सौदागर, शशांक सिंह, शौकत
अली, राधेकृष्ण ओझा, पुनीत पंकज, अनिल साहू, रामरतन विश्वकर्मा, लियाकत
अली, संजय यादव ने संभाल रखी थी। इस अवसर पर डा. क्षितिज शर्मा, रवि
मिंगलानी, राधेरमण जायसवाल, राकेश जायसवाल, कृष्ण कुमार जायसवाल, गौतम
सोनी, अवनीन्द्र तिवारी, समूह सम्पादक रामजी जायसवाल, सुशील वर्मा एडवोकेट,
पासा, मजहर, रिंकू सरदार सहित तमाम संगठनों के लोग उपस्थित रहे। अन्त में
कार्यक्रम आयोजक निखिलेश सिंह ने समस्त आगंतुकों का स्वागत करते हुये सभी
के प्रति आभार व्यक्त किया।