नीमा ने डा. मोहन लाल केसरवानी को किया सम्मानित
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_71.html
जौनपुर।
चिकित्सकों की संस्था नीमा द्वारा डाक्टर्स डे पर सम्मान समारोह का आयोजन
किया गया जहां जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक डा. मोहन लाल केसरवानी व डा. कमर
अब्बास को सम्मानित किया गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि डा. केसरवानी
संस्थापक अध्यक्ष हैं तथा डा. अब्बास महामंत्री का दायित्व संभाल चुके हैं।
चिकित्सकद्वय द्वारा संगठन सहित समाज में उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
वक्ताओं ने बताया कि इन चिकित्सकों द्वारा जनहित में संस्था के माध्यम से
किये गये कार्यों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया है।
आयोजन समिति ने डा. केसरवानी व डा. अब्बास को अंगवस्त्रम् पहनाकर
माल्यार्पण करते हुये स्मृति चिन्ह भेंट किया। इस मौके पर आये लोगों का
स्वागत अध्यक्ष डा. हृदय मोहन केसरवानी ने किया तो महामंत्री डा. सुशील
श्रीवास्तव ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।