हवा के साथ हुई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, लाखों का नुकसान

जौनपुर। बीते शनिवार की रात से लेकर रविवार की शाम तक लगातार बारिश हुई जिसके चलते जहां कहीं-कहीं भारी जलजमाव की स्थिति हो गयी है, वहीं हवा के साथ हुई बारिश ने कई पेड़, टीनशेड, मड़हे आदि को जमींदोज कर दिया। ऐसे में जानमाल की तो कहीं कोई खबर नहीं मिली है लेकिन लाखों रूपये का नुकसान अवश्य बताया जा रहा है। बता दें कि बीते शनिवार की मध्य रात से जिला मुख्यालय सहित जनपद के ग्रामीणांचलों में जबर्दस्त बारिश हुई। रविवार की तड़के 4 बजे से 8 बजे तक मूसलाधार बारिश हुई जिसके चलते नगर के काली कुत्ती, ईशापुर सहित अन्य निचले क्षेत्रों में बाढ़ की स्थिति बन गयी। वहीं हवा के साथ हुई बारिश के चलते अधिकांश सड़क के किनारे लगे पेड़ सड़क पर गिर गये। ऐसे में आवागमन भी काफी बाधित दिखी लेकिन क्षेत्रीय लोगों के परिश्रम से आवागमन पुनः हो सका। बताया गया कि जौनपुर रोडवेज डिपो के ठीक सामने टीनशेड में एक कैण्टीन है जो हवा के साथ बारिश से जमींदोज हो गया। इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं मिली है लेकिन उसमें रखा सामान नष्ट हो गया। दुकानदार के अनुसार लाखों रूपये का नुकसान हुआ है। इसी तरह जनपद के अन्य क्षेत्रों में ऐसी घटनाएं हुई हैं जिसके चलते लाखों रूपये का नुकसान बताया गया।

Related

news 543034226615405145

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item