चार रिटायर्ड कर्मियों की विदायी
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_82.html
जौनपुर। जिला समाज कल्याण विभाग से सेवानिवृत कर्मचारी क्रमशः राजेन्द्र सिंह प्रधान सहायक, राम बहादुर सिंह, नन्दलाल, रामलखन चतुर्थ श्रेणी का विदाई सम्मान समारोह अम्बेड़कर छात्रावास पीलीकोठी के तत्वाधान में जिला समाज कल्याण अधिकारी विपिन यादव एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। विदाई समारोह में सेवा निवृत कार्मिकों को स्मृति चिन्ह एवं मार्ल्यापणकर सम्मानित किया गया तथा उनके कार्यकाल के कार्य कलापों को साझा किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण अधिकारी ने कहा कि सेवा निवृत के उपरान्त भी परिवार की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने को व्यस्त रखे ताकि स्वास्थ्य रहे। इस अवसर पर अधीक्षक राजकीय छात्रावास नागेन्द्र कुमार मौर्य, लेखाकार अनुज कुमार, कंचन सिंह, अनवार प्रधान सहायक, संजय सिंह चैहान सहित कल्याण सेक्टर के अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।