मुख्य सचिव का चला हंटर, क्षेत्र में पहुंचे आला अफसर

 जौनपुर।  स्वच्छ भारत मिशन के तहत दो अक्टूबर तक जनपद के समस्त ग्राम पंचायतों को ओडीएफ करने का लक्ष्य चुनौती पूर्ण हो गया है। एक दिन पहले वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से हुई समीक्षा बैठक में ओडीएफ की प्रगति खराब होने पर मुख्य सचिव द्वारा जताई गई नाराजगी के बाद आलाधिकारी हरकत में आ गए। जिलाधिकारी और सीडीओ ने मंगलवार को ब्लाकों में जाकर चार विकास खंडों के समस्त ग्राम पंचायतों की समीक्षा किया। ज्यादा से ज्यादा शौचालय निर्माण कराने पर जोर दिया।
जिलाधिकारी अरविन्द मलप्पा बंगारी ने धर्मापुर व मुफ्तीगंज विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायतों की समीक्षा धर्मापुर ब्लाक और सोंधी तथा खुटहन ब्लाक की बैठक सोंधी विकास खंड में किया। इसी तरह सीडीओ आलोक सिंह  ने सिरकोनी ब्लाक में जलालपुर और सिरकोनी विकास खंड के समस्त ग्राम पंचायतों के प्रधानों के साथ बैठक सिरकोनी और मड़ियाहूं व मछलीशहर की समीक्षा बैठक मछलीशहर ब्लाक सभागार में किया। अधिकारी द्वय ने दो अक्टूबर तक स्वच्छ भारत मिशन के तहत कराए जा रहे शौचालयों के निर्माण की प्रगति को लेकर नाराजगी जताई। साथ ही तेजी लाने पर जोर देते हुए सभी प्रधानों को निर्देशित किया कि वे पात्रों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें। कहा कि लाभार्थी ही निर्माण कार्य की सामग्री खरीदेंगे। उधर रामनगर के सभागृह में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) को लकेर बैठक हुई। ब्लाक प्रमुख अर¨वद कुमार ¨सह की मौजूदगी में बीडीओ ने मातहतों को घर-घर जाकर लोगों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया। ..जब प्रधानों से डीएम ने उठवाया हाथ

Related

news 3140519232136698068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item