हादसे मेें परीक्षार्थी की मौत, चार घायल
https://www.shirazehind.com/2018/07/blog-post_937.html
जौनपुर । मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के बरईपार गाव निवासी चार युवक एलटी ग्रेट की परीक्षा देने जा रहे थे कि रास्ते में हुए हादसे में एक की मौत हो गयी जबकि चार अन्य घायल हो गये। बताते हैं कि उक्त गांव निवासी कार से सूरज मिश्र 27 वर्ष पुत्र दिनेश मिश्र , आशीष सिंह 28 वर्ष, शैलेन्द्र सिंह 28 वर्ष, पंकज गौतम 29 वर्ष व चालक विन्देश यादव 27 वर्ष लखनउ जा रहे थे कि रविवार को तड़के जब वे पड़ोसी जनपद प्रतापगढ़ के लालगंज कोतवाली क्षेत्र के टेढुवी मोड़ पर पहुंचे तो अनियंत्रित हुई कार हाइवे किनारे पोल से टकरा गई जिससे उस पर सवार सूरज मिश्र की मौत हो गई, जबकि चालक समेत चार लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुचीं कोतवाली पुलिस ने सभी को सीएचसी लालगंज भेजवाया जहां चिकित्सको ने एक को मृत घोषित कर दिया।
